[gtranslate]

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव करीब है। नामांकन का दौर पूरा हो चुका है और अब समर्थन जुटाने का सिलसिला जारी है। एक ओर जहां दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस के बड़े नामों का समर्थन मिल रहा है। वहीं, केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के पीछे भी कई बड़े नेता खड़े हुए हैं। लेकिन खड़गे का जी-23 के नेताओं ने भी समर्थन किया है। ऐसे में कर्नाटक के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का नया पार्टी अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। हालांकि चुनाव में उनका मुकाबला सांसद शशि थरूर से होगा। दरअसल गहलोत समर्थकों की बगावत के बाद गांधी परिवार के भरोसे पर दलित नेता खड़गे खरे उतरे। जबकि कांग्रेस का कहना है कि चुनाव में कोई अधिकृत प्रत्याशी नहीं है। सोनिया गांधी खुद को पहले ही तटस्थ बता चुकी हैं। लेकिन यह तय माना जा रहा था कि गांधी परिवार के समर्थन के बिना कोई अध्यक्ष नहीं बन पाएगा। इसीलिए नामांकन से पहले ‘एक व्यक्ति-एक पद’ का प्रश्न भी नहीं उठा। खड़गे को जी-23 के नेताओं का जिस तरह समर्थन मिला, उससे उन्होंने विश्वास की पहली सीढ़ी और मजबूत कर ली है। कहा जा रहा है कि जिस तरह खड़गे का नाम आते ही दिग्विजय ने पीछे हट कहा कि उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की सपने में भी नहीं सोच सकता। ऐसे में राजनीतिक जानकारों का कहना है कि चुनाव अब औपचारिकता भर रह गया है। वैसे नए अध्यक्ष की अधिकृत घोषणा 19 अक्टूबर को होगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD