[gtranslate]

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के जन्मदिन पर उनके साथ मंच पर छोटे भतीजे ईशान आनंद को भी मंच पर जगह मिली। यह तस्वीर मीडिया और सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आकाश के बाद अब ईशान भी सियासत में आ सकते हैं। हालांकि ईशान अभी सिर्फ मंच पर ही दिखे हैं लेकिन सवाल उठने लगे हैं कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में मायावती अपने दूसरे भतीजे को सियासी मैदान में उतारेंगी? अगर ऐसा होता है तो चंद्रशेखर की पार्टी और समाजवादी पार्टी पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? क्या मायावती का युवा दांव कामयाब होगा? क्या मायावती ने आकाश आनंद को किनारे करने का मन बना लिया है? राजनीतिक पंडितों का कहना है कि आकाश आनंद को मायावती ने जिस जिम्मेदारी के साथ सियासी मैदान में उतारा था वे उस पर पूरी तरह खरे नहीं उतर पाए। यहां तक कि जो जनाधार पार्टी के पास था वो भी धीरे-धीरे खिसकने लगा है। इन सभी सवालों का जवाब तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन ईशान आनंद को लेकर सियासी चर्चाओं ने प्रदेश की सियासत जरूर गरमा दी है। गौरतलब है कि मायावती के जन्मदिन के मौके पर भतीजे आकाश आनंद के साथ उनके छोटे भाई ईशान भी मौजूद दिखे। पहले तो लोगों ने इस बात पर गौर नहीं किया लेकिन जब मायावती ने ईशान आनंद का परिचय करवाया तो अटकलें शुरू हो गईं। मायावती ने कहा कि ये ईशान आनद हैं दिल्ली से पढ़कर लौटे हैं और फिलहाल पिता के कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं। ईशान आनंद लंदन से कानून की पढ़ाई करके लौटे हैं। ईशान आनंद के राजनीति में उतरने की बातें इस लिए भी लगाई जा रही हैं क्योंकि ठीक इसी तरह मायावती ने आकाश आनंद की राजनीति में एंट्री करवाई थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD