[gtranslate]

इंडिया गठबंधन का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। नीतीश कुमार के पाला बदलने से सकते में आए इस गठबंधन को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर रोज नया झटका दे विपक्षी दलों की एकता को खतरे में डालने का काम कर रही हैं। गत् सप्ताह राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’ बंगाल से गुजर रही थी। इस यात्रा में शामिल होने के बजाय ममता ने कांग्रेस पर हमला बोलने का काम कर दिखाया। उन्होंने कहा, ‘मुझे संदेह है कि क्या कांग्रेस 40 सीटें भी सुरक्षित कर पाएगी या नहीं। ममता का यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लिया है।’ तृणूमल कांग्रेस के इस फैसले को विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बंगाल के मुर्शिदाबाद में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए ममता कांग्रेस पर खूब बरसीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कांग्रेस 300 में से 40 सीटें भी जीतेगी या नहीं। फिर यह अहंकार क्यों है? आप बंगाल आए मगर मुझे बताया भी नहीं। हम तो इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं।’ अगर आपमें हिम्मत है तो वाराणसी में बीजेपी को हराकर दिखाइए, आप उन जगहों पर भी हार गए जहां पहले जीतते थे। जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि टूटे हुए रिश्ते को अभी भी सुधारा जा सकता है। लेकिन कांग्रेस की सहयोगी और टीएमसी की कट्टर प्रतिद्वंद्वी सीपीआई (एम) किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं है। सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर ममता बनर्जी गठबंधन छोड़ने का फैसला करती है तो वह इस कदम का स्वागत करेंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले ही समाप्त हो जाएगा?

You may also like

MERA DDDD DDD DD