उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली हमेशा से ही मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और संगठनों के निशाने पर रही है। योगी राज में सरकार की ‘बुल्डोजर नीति’ चलते पुलिस की छवि पहले से ज्यादा दरकी है। ऐसे में अब राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने इस दरकती छवि को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। खबर है कि चौहान ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सलाह दी है कि वे मीडिया संग अपने रिश्तों में सुधार लाएं और उनके संग निरंतर संवाद बनाए रखें ताकि मीडिया, विशेषकर सोशल मीडिया में पुलिस की बाबत ‘भ्रामक’ समाचारों की बाढ़ को रोका जा सके। चौहान ने यह भी निर्देश दिए हैं कि आम जनता संग पुलिस थानों में अफसरों का रवैया मधुर होना चाहिए और जन शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़े। स्वयं अपने स्तर से पहल करते हुए पुलिस महानिदेशक ने दीपावली पर राजधानी लखनऊ के पत्रकारों संग एक अनऔपचारिक संवाद कर इस ‘इमेज मेकओवर’ कवायद में अपना योगदान दिया है। जानकारों की मानें तो तेज-तर्रार छवि के चौहान का प्रयास उत्तर प्रदेश पुलिस फोर्स की कार्यशैली में व्यापक बदलाव लाने का है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वस्त अफसरों में शुमार चौहान युद्ध स्तर पर इस काम को अंजाम तक पहुंचाने में जुटे बताए जा रहे हैं।
छवि सुधारने की कवायद
