[gtranslate]

24 अकबर रोड में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा को लेकर हो रही है। कानाफूसियाों का बाजार गर्म है कि कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कुछ युवा नेताओं को टिकट देना और कुछ विवादित नेताओं का टिकट काटना चाहते थे लेकिन हुड्डा ने ऐसा होने नहीं दिया और 90 सीटों में से लगभग 75 सीटों पर हुड्डा की पसंद के नेताओं को ही टिकट मिला है। खबर जोरों पर है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पदयात्रा में शामिल रहीं युवा कांग्रेस नेता श्वेता ढुल को राहुल कलायत सीट से पार्टी प्रत्याशी बनाना चाह रहे थे लेकिन हुड्डा हिसार सांसद जयप्रकाश के पुत्र विकास सहारण के नाम पर अड़ गए और अंततः उन्हें ही पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया। इसी प्रकार समालखा सीट से वर्तमान विधायक धर्म सिंह छौकर और भिवानी से सीटिंग विधायक राव दान सिंह के नाम पर राहुल गांधी को आपत्ति थी। इन दोनों ही नेताओं पर ईडी की जांच चल रही है। भूपिंदर सिंह हुड्डा लेकिन इन दोनों को टिकट दिए जाने के लिए भी अड़ गए और अंततः पार्टी आलाकमान को सभी सीटिंग विधायकों को टिकट दिए जाने का फैसला लेना पड़ा। खबर यह भी गर्म है कि सोनिया गांधी की बेहद करीबी माने जाने वाली कुमारी शैलजा के समर्थकों को भी इस दफा हुड्डा के भारी दबाव चलते टिकट नहीं मिल पाया। जानकारों का मानना है कि हर सूरत में हरियाणा में चुनाव जीतने को आतुर कांग्रेस आलाकमान के पास हुड्डा की बातें मानने के सिवा कोई विकल्प नहीं था। यही कारण रहा कि राहुल गांधी ने हाल-फिलहाल हुड्डा को नाराज करना उचित नहीं समझा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD