हरियाणा कांग्रेस में इन दिनों वरिष्ठ नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा हर कीमत पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की विदाई पर अड़े हैं। इतना ही नहीं वे खुद को सीएम प्रोजेक्ट कराने की भी मांग कर रहे हैं। चर्चा जोरों पर है कि यदि कांग्रेस आलाकमान उनकी बात नहीं स्वीकारता तो हुड्डा अपने सर्मथकों संग पार्टी छोड़ क्षेत्रीय दल बनाने का फैसला ले सकते हैं। दूसरी तरह यदि हुड्डा की बात मानी जाती है तो कुलदीप विश्नोई, किरण चौधरी, नवीन जिंदल सरीखें बड़े नेता पार्टी छोड़ सकते हैं। कांग्रेस आलाकमान पहले से ही लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सकते में हैं। ऐसे में क्षत्रपों की बढ़ती रार ने उसे और सांसत में ला दिया है।