[gtranslate]

गुजरात विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का समय बाकी है। ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझ रही कांग्रेस को नया झटका लग सकता है। खबर है कि सौराष्ट्र में कुछ कांग्रेस विधायक जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता नरेश रावल और राजू परमार ने भी पार्टी छोड़ने का फैसला किया था। खबर है कि गुजरात कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इन विधायकों के चुनाव के लिए आर्थिक सहयोग की मांग की थी। फिलहाल कांग्रेस उनकी मांग पूरी करने की स्थिति में नहीं है। कहा जा रहा है कि अब वह पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं। इसके लिए भावेश कटारा, चिराग कलगरिया, ललित वसोया, संजय सोलंकी, महेश पटेल और हर्षद रिबादिया भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल से मुलाकात कर चुके हैं। खास बात है कि इन 6 नेताओं में से 4 पाटीदार हैं। ऐसे में बड़े स्तर पर पार्टी छोड़ने से कांग्रेस खासी प्रभावित हो सकती है। इससे पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था। उन्होंने गुजरात कांग्रेस के नेताओं पर भी आरोप लगाए थे। मुखर माने जाने वाले वसोया भी पटेल के पूर्व में सहयोगी रह चुके हैं। पार्टी सूत्रों का भी यही कहना है कि फंड की कमी से कांग्रेस कई जगहों पर मुश्किलों का सामना कर रही है। पार्टी नेताओं के मुताबिक 50 हजार पोलिंग बूथ पर हम अगर चुनाव के दिन प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए एक एजेंट को भी 5 हजार रुपए दें, तो वह अन्य 10 हजार रुपए की तरफ देखेंगे, जो उन्हें विरोधियों से मिल जाएंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD