[gtranslate]

पिछले पांच सालों से एक-दूसरे के प्रतिदंद्वी बनकर उभरे उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात की तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन दोनों नेताओं ने न सिर्फ एक साथ लिफ्ट का इंतजार किया, बल्कि इसके बाद एक साथ ही अंदर भी गए। दावा किया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत भी हुई। इस मुलाकात ने सियासी पारे को बढ़ा दिया है। 2019 विधानसभा चुनाव के बाद जब शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद की मांग की थी तो बीजेपी और शिवसेना की राह अलग हो गई थी। ऐसे में अब जब महाराष्ट्र फिर से विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ा है तब दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि उद्धव ठाकरे और बीजेपी के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट कम होने जा रही है और जल्द ही एक बार फिर उद्धव भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में जारी हुए आम चुनाव के परिणामों में भाजपा और उद्धव गुट को उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिली हैं। ऐसे में चर्चा जोरों पर है कि कुछ महीनों बाद प्रस्तावित महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों दल फिर से साथ आ सकते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD