दिल्ली में नजदीक आ चुके विधानसभा चुनावों के चलते प्रदेश भाजपा नेताओं, विशेषकर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के बीच प्रतिस्पर्धा जोरों पर है। तिवारी हैं तो बिहार से लेकिन सपना उनका दिल्ली की गद्दी पर बैठने का है। दूसरी तरफ बेचारे विजय गोयल दशकों से इस सपने सहारे राजनीति कर रहे हैं। पिछले दिनों संसद भवन में एक कार्यशाला को संबोधित करते समय पीएम मोदी का प्यार विजय गोयल पर क्या बरसा, गोयल खेमे में भारी उत्साह तो तिवारी के शुभचिंतकों में भारी निराशा का माहौल बताया जा रहा है। पीएम ने कहा ‘विजय गोयल बहुत शानदार काम कर रहे हैं। नए सांसदों को उनसे सीख लेनी चाहिए।’ बस इसके बाद से ही गोयल समर्थक कहने लग गए हैं कि सीएम का दिल्ली तो कैडिडेंट विजय गोयल को ही बनाया जाएगा। जाहिर है बिहारी लाॅबी में इसके चलते भारी उथल-पुथल मच चुकी है।
गोयल की बल्ले-बल्ले, तिवारी निराश
