[gtranslate]

गत् दिनों पश्चिम बंगाल की यात्रा पर गए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के घर भोजन करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें भाजपा राज्यसभा का मनोनीत सदस्य बना सकती है। दरअसल, राज्यसभा में इस समय मनोनीत कैटेगरी की सात सीटें खाली हो चुकी हैं। स्वप्न दास गुप्ता, सुब्रमण्यम स्वामी, मैरीकॉम, रूपा गांगुली, छत्रपति सांभाजी और नरेंद्र जाधव के रिटायर होने के बाद अब इन सात सीटों के लिए कई दावेदार अपनी गोटी फिट करने के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं। इन सात हालिया रिटायर हुए सदस्यों में से चार ने नॉमिनेट होते ही खुद को भाजपा का सदस्य घोषित कर दिया था जबकि तीन ने खुद को स्वतंत्र श्रेणी में रखा था। सत्ता गलियारों में चल रही कानाफूसी के अनुसार अबकी बार भाजपा ऐसों को मनोनीत करेगी जो सदस्य बनने के साथ ही खुद को भाजपा संग संबद्ध कर लें ताकि सदन में भाजपा सदस्यों की तादात बढ़ जाए। भाजपा सूत्रों की मानें तो पश्चिम बंगाल से इस बार सौरभ गांगुली का सांसद बनना लगभग तय हो चुका है। चर्चा यह भी जमकर हो रही है कि असंतुष्ट कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को भी मनोनीत किया जा सकता है। चर्चा फिल्मी सितारे अनुपम खेर के नाम की भी हो रही है। यह भी कहा-सुना जा रहा है कि पंजाब के पूर्व सीएम
अमरिंदर सिंह को भी राज्यसभा में लाया जा सकता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD