भाजपा पर कांग्रेस लगातार आरोप लगाती रही है कि आजादी की लड़ाई में भाजपा के पितृ संगठन आरएसएस का कोई भी योगदान न होने के चलते उसके पास इतिहास पुरुषों का भारी अकाल है इसलिए वह कांग्रेस के कई महापुरुषों को महिमामंडित कर उन्हें अपना नायक बना पेश कर रही है। सरदार बल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा बना भाजपा ने जिस तरीके से केन्द्र सरकार ने पटेल की स्मृति को और आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को जिलाने का काम किया उससे कांग्रेस भीतर खासी खलबली देखने को मिली थी। अब एक कदम आगे बढ़कर भाजपा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पौत्री सुमित्रा गांधी कुलकर्णी के हाथों प्रधानमंत्री मोदी की जीवन यात्रा के अनछुए पहलुओं को सामने लाने वाली एक वेबसाइट ‘मोदी हिस्ट्री डॉट इन’ (modihistory.in) का लोकार्पण करा डाला है। 28 मार्च को शुरू की गई इस वेबसाइट में राजनेताओं, कलाकारों, खिलाड़ियों समेत अनेक मोदी प्रशंसकों द्वारा मोदी की बाबत ऐसी जानकारी साझा की गई है जिससे उनका अलग ही उदारवादी चेहरा सामने आता है। इस वेबसाइट का महात्मा गांधी की पौत्री से उद्घाटन कराया जाना कहीं न कहीं गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित विशाल जनमानस के तार पीएम मोदी संग जोड़ने की रणनीति को सामने लाता है। जानकारों की मानें तो कांग्रेस भीतर इस चलते खासी बेचैनी पसर चुकी है।
पीएम का गांधीवादी अवतार
