[gtranslate]
राष्ट्रीय राजमार्गों पर नहीं लिया जाएगा टोल, नितिन गडकरी ने दिया आदेश

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपनी स्पष्टवादिता के लिए जाने जाते हैं। खुलकर अपनी बातें कहने वाले गडकरी इन दिनों केंद्र सरकार के नौकरशाहों की जमकर लानत-मलानत कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक के बाद एक तीखी बातें नौकरशाहों की बाबत कह मंत्रालय के बाबुओं की नींद उड़ा दी है। गडकरी ने चेताया कि यदि निर्णय लेने में विलंब हुआ तो वह दिन दूर नहीं जब वे ऐसे सुस्त बाबुओं को एक कमरे में बंद तब तक कर देंगे जब तक वे अपनी वार्किंग स्टाइल सुधारने का मार्ग न तलाश लें। खबर है कि गडकरी कामचोर बाबुओं की रिटायरमेंट उम्र 60 से घटा 55 बरस करने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री को दे चुके हैं। गत् सप्ताह ही मंत्री महोदय ने यह कहकर बाबुओं पर अपनी भड़ास निकाली कि यदि इतने ही योग्य होते तो आईएएस बनने के बजाय उद्योगपति बन जाते। जानकारों की मानें तो ट्रांसपोर्ट भवन में इन दिनों गडकरी का खौफ बाबुओं की काम करने की गति बढ़ा चुका है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD