[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

तेज हुई थर्ड फ्रंट की सुगबुगाहट

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई क्षेत्रीय नेता खुद को केंद्र में स्थापित करने की जुगत भिड़ा रहे हैं। इस सूची में अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का नाम भी शामिल हो चुका है। केसीआर ने पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय राजनीति, केंद्र की नीतियों, संघीय व्यवस्था, भारत के विकास में राज्यों का योगदान सहित कई अहम मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। यही नहीं इसके बाद केजरीवाल और भगवंत मान के साथ केसीआर चंडीगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने किसानों से कहा कि वे तब तक आंदोलन करते रहें जब तक कि उन्हें एमएसपी की संवैधानिक गारंटी नहीं मिल जाती। केजरीवाल से मुलाकात के पहले राव ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा की थी। इससे पहले वो कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिल चुके हैं। उनकी इस कवायद को लेकर माना जा रहा है कि चंद्रशेखर 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए थर्ड फ्रंट खड़ा करना चाहते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD