[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

पंजाब सरकार की भी किलेबंदी शुरू

मध्य प्रदेश से कांग्रेस सरकार को विदा करने के बाद जब भाजपा के रणनीतिकारों ने राजस्थान में अपनी गोटियां फिट करनी शुरू की तब ज्यादातर राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे दूर की कौड़ी बता खारिज कर दिया था। सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच का तनाव हालांकि राज्य में सरकार बनने के दिन से ही साफ नजर आने लगा था। लेकिन यह उम्मीद से परे था कि पायलट इस अनबन को बगावत की हद तक ले जाएंगे। अब राजस्थान के साथ-साथ पंजाब में भी अमरिन्दर सरकार के खिलाफ कुछ खिचड़ी पकने की खबर आनी शुरू हो चुकी है। खबर है कि कांग्रेस आलाकमान को ऐसे समाचारों ने चिंता में डाल दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने स्वयं इस बात की पुष्टि कर डाली है कि राजस्थान की तर्ज पर भाजपा पंजाब सरकार को अस्थिर करने में जुट गई है। जाखड़ ने सीधे तौर पर पार्टी के दो राज्यसभा सांसदों प्रताप बाजवा और शमशेर ढिल्लो द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दिए जाने को भाजपा के इशारे पर उठाया गया कदम करार दे डाला है। जानकारों का दावा है कि मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह के व्यवहार से खिन्न कुछ बड़े नेता अब भाजपा के संपर्क में हैं। यदि हालात पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो पंजाब में भी राजस्थान जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD