अगले आम चुनाव को लेकर भाजपा नेतृत्व में घबराहट की खबरें काफी अर्से से सुनने को मिल रही हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता से बेदखली के बाद पार्टी में भारी बेचैनी और नेतृत्व के खिलाफ असंतोष का विस्तार इन खबरों की पुष्टि करता है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बॉलीवुड के सितारों संग तस्वीरें खिंचाना भी पार्टी नेतृत्व की घबराहट का परिचायक बन रहा है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री की आमिर खान, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन समेत कई फिल्मी हस्तियों संग तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई। इसके बाद वे कॉमेडियन कपिल शर्मा संग भी मिले। चुनावों से ठीक पहले वर्तमान सत्ता के समर्थन में तीन फिल्में भी इस दौरान प्रदर्शित हो चुकी हैं। सबसे पहले अभिनेता जॉन अब्राहम की ‘परमाणु’ रिलीज हुई जिसमें अटल सरकार के पोखरण परमाणु विस्फोट का महिमामंडन है। फिर मनमोहन सिंह को असहाय प्रधानमंत्री साबित करती फिल्म ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ आई और अब 2016 की विवादित सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘उरी’ रिलीज हुई है। ‘उरी’ में भी भाजपा का जमकर महिमामंडन है। जानकारों की मानें तो विकास के नाम पर सत्ता में आई भाजपा में बढ़ रही हताशा चलते ही फिल्मी सितारों और फिल्मों का सहारा लिया जा रहा है। खबर यह भी है कि चुनाव से ठीक पहले एकाध और भी ऐसी फिल्में रिलीज होने जा रही है।