[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

गुटबाजी की जकड़ में किसान आंदोलन

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में केंद्र सरकार की पिछले कई महीनों से खिलाफत कर रहे देश भर के किसान अपने नेताओं के मध्य चल रहे तनाव से हताश बताए जा रहे हैं। हालांकि किसान नेता ऐसे किसी भी तनाव की बात से पूरी तरह इंकार कर रहे हैं लेकिन पंजाब भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी का पंजाब विधानसभा चुनावों में किसानों की पार्टी बना लड़ने की घोषणा से बाद से इन नेताओं के मध्य भारी बैचेनी की खबरें सामने आ रही हैं। गुरनाम सिंह के इस एक तरफा ऐलान के चलते किसान आंदोलन में भारी फूट की आशंका बढ़ने लगी है। संयुक्त किसान मोर्चा ने किसी भी प्रकार के राजनीतिक हस्तक्षेप की बात को तुरंत ही नकार डाला है। संयुक्त किसान मोर्चा का मानना है कि चढ़ूनी की इस बयानबाजी से आंदोलन कमजोर हुआ है। इस बीच खबर गर्म है कि संयुक्त किसान मोर्चा अपने से जुड़े सभी किसान संगठनों संग इस मुद्दे पर बैठक करने जा रहा है। खबर यह भी है कि इस बैठक में चढ़ूनी को बयान वापस लेने के लिए कहा जाएगा। यदि वे ऐसा नहीं करते तो उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा से बाहर भी किया जा सकता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD