[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

नाराज नेताओं को साधने की कवायद

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कदम-ताल शुरू कर दी है वहीं राज्य की सत्ताधारी पार्टी की चिंता उसके नाराज और असंतुष्ट नेताओं ने बढ़ा दी है। इस दौरान कार्य समिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी पार्टी में कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा का मुद्दा उठाया। इसके बाद अब पार्टी के नाराज चल रहे वरिष्ठ नेताओं को साधने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात को रूठे नेताओं को मनाने की कवायद बताया जा रहा है। बीते दिनों गुना सांसद केपी यादव ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव हराने वाले केपी यादव से उनके रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं। कुछ समय पहले ही यादव ने गुना में एक कार्यक्रम में सिंधिया परिवार पर कटाक्ष किया था। उन्होंने बिना नाम लिए रानी झांसी को याद करते हुए कहा था कि उस समय कुछ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती तो शायद हम 75वीं नहीं 175वीं वर्षगांठ मना रहे होते। इसके बाद उनको प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल तलब कर लिया था। इस बीच प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सांसद नारायण केसरी और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया से मुलाकात की। जानकारों का कहना है कि भाजपा के दिग्गज नेताओं की वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात यह बताने का प्रयास है कि भाजपा में वरिष्ठों का पहले जैसा ही सम्मान है। गौरतलब है कि जयभान सिंह पवैया ने सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद बिना नाम लिए कटाक्ष किया था। पवैया ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि सांप के दो जीभ होते हैं और आदमी के एक, सौभाग्य से हम तो मनुष्य हैं। राजनीति में वक्त के साथ दोस्त और दुश्मन तो बदल सकते हैं मगर जो सैद्धांतिक मुद्दे मेरे लिए कल थे वे आज भी हैं। इसके कई सियासी मायने निकाले गए थे। भाजपा में शामिल होने से पहले जयभान सिंह पवैया सिंधिया के मुखर विरोधी माने जाते थे। प्रदेश भाजपा में ज्योतिरादित्य और उनके समर्थक विधायकों के शामिल होने के बाद से ही नेता नाराज हैं। उनकी अब पार्टी में पूछ-परख नहीं हो रही है। वहीं, टिकट को लेकर भी कई जगह असमंजस है। इसके चलते ही पुराने भाजपा नेताओं की नाराजगी को दूर करने में अब भाजपा के दिग्गज नेता जुट गए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD