[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

दादा की टीम में युवाओं की एंट्री

गुजरात में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई जा रही है। आने वाले कुछ हफ्तों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। इसमें छह से सात और मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। मंत्रिमंडल के विस्तार में बीजेपी युवा चेहरों में शामिल हार्दिक पटेल और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को भी जगह मिलने की उम्मीद की जा रही है। अल्पेश ठाकोर गांधीनगर दक्षिण से जीते थे, तो वहीं हार्दिक पटेल अहमदाबाद जिले की ग्रामीण सीट विरमगाम से जीते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को सीएम भूपेन्द्र पटेल के दिल्ली दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ दिन पहले सीएम भूपेन्द्र पटेल दिल्ली गए थे और प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत भी हुई थी। मुलाकात के बाद सीएम ने ट्वीट करके कहा था कि गुजरात के विकास को लेकर प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन लिया। गुजरात विधानसभा चुनावों में गांधीनगर की लड़ाई में उलझे अल्पेश चुनाव जीतने के बाद असम गए थे और उन्होंने वहां जाकर मां कमाख्या के मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लिया था। तब ऐसी अटकलें लगी थीं कि शायद फिर से विधानसभा पहुंचने पर ठाकोर मां के दरबार में हाजिरी लगाने गए थे। अल्पेश अपने असम दौरे में वहां के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा से भी मिले थे। दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई थी। अल्पेश के बाद हार्दिक पटेल भी हाल ही में असम के दौरे से लौटकर आए हैं। उनकी भी सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के साथ तस्वीर सामने आई है। असम के मुख्यमंत्री सरमा की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ काफी अच्छी बातचीत है। ऐसे में कांग्रेस से बीजेपी में आए इन नेताओं को गुजरात में सरमा की तरह मौका मिलने की बात कही जा रही है। सरमा कांग्रेस से बीजेपी में आए थे। इसके बाद उन्होंने पूरे पूर्वोत्तर में कांग्रेस का सफाया कर दिया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD