[gtranslate]

इस साल जहां राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर में साल 2019 के बाद अब विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि अगले कुछ ही महीनों में घाटी के लोगों को चुनी हुई सरकार मिल सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से जम्मू-कश्मीर के स्थानीय राजनीतिक दल जो बात कर रहे थे, वही बात अब बीजेपी नेता भी करने लगे हैं। बीजेपी पदाधिकारियों की तरफ से बूथ लेवल पर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं और नेताओं से कहा जा रहा है कि वे चुनाव के लिए तैयार रहें। कुल मिलाकर हाल ही में कुछ ऐसे बयान और हालात बने हैं जिनसे ये संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। दरअसल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की अटकलें पिछले कई महीनों से लगाई जा रही हैं, लेकिन अब इस बात को बीजेपी नेता पुख्ता कर रहे हैं। हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष की तरफ से आए बयान ने तमाम अटकलों को हवा दी है। जिसमें उन्होंने बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई से कहा कि वे विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लें। उन्होंने पार्टी प्रभारियों से कहा कि वह अपने-अपने इलाकों में चुनाव जीतने पर फोकस करें। इससे कुछ दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर इकाई के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में बैठक की थी। कश्मीर में चुनाव का दूसरा संकेत गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से भी मिल रहा है। बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री कश्मीर के राजौरी पहुंचे थे। इससे ठीक पहले बीजेपी के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविंद्र रैना और जम्मू-कश्मीर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने घाटी के मौजूदा हालात और जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी। इन सब चीजों के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD