लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रह है, वैसे-वैसे बिहार की राजनीति में उठा-पटक बढ़ती जा रही है। इस बीच आरा से सांसद रहीं मीना सिंह ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है। मीना से पहले उपेंद्र कुशवाह और आरसीपी सिंह का महागठबंधन और नीतीश का साथ छोड़ चुके हैं। अब मीना के बीजेपी में शामिल होने से बिहार की राजनीति में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या राजपूतों का महागठबंधन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मोहभंग हो रहा है? बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद से वे अपनी पार्टी से नाराज चल रही थीं। उनका कहना है कि माफिया राज के चलते राज्य में अपराधियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। बीजेपी के खिलाफ देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे नीतीश कुमार के लिए यह बड़ा झटका साबित होगा। गौरतलब है कि मीना सिंह अपने पति अजीत सिंह के निधन के बाद वर्ष 2009 में आरा से सांसद चुनी गई थीं। इससे पहले उन्होंने बिक्रमगंज लोकसभा सीट का भी प्रतिनिधित्व किया। अजीत सिंह बिक्रमगंज से सांसद थे और सहकारिता क्षेत्र में देश के बड़े नेता थे।
महागठबंधन से राजपूतों का मोहभंग
