कर्नाटक में चुनाव से पहले बीजेपी के भीतर की कलह खुलकर सामने आने लगी है। चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी केंद्रीय संसदीय समिति के सदस्य बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में लड़ने और अगली सरकार इन्हीं के अनुसार बनाने के एलान के बाद कर्नाटक भाजपा में अंदरूनी कलह और तेज हो गई है। पार्टी ने येदियुरप्पा को चुनाव की रणनीति बनाने के सभी मामलों में अपनी राय रखने का अधिकार दिया है। इसी के बाद से कर्नाटक बीजेपी में अंतर्कलह तेज हो गई है, येदियुरप्पा के कई विरोधी असहज महसूस कर रहे हैं। येदियुरप्पा के विरोधी माने जाने वाले आवास मंत्री वी ़सोमन्ना ने मोर्चा खोलते हुए दिल्ली में डेरा डाल दिया है। इससे पहले उन्होंने राज्य में खुद को पार्टी मामलों से दूर कर लिया और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति वाले एक प्रमुख कार्यक्रम तक में शामिल नहीं हुए। मंत्री सोमन्ना ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर अपनी व्यथा उनके सामने रखी है। सूत्र बताते हैं कि सोमन्ना अपने क्षेत्र में येदियुरप्पा और उनके समर्थकों के हस्तक्षेप से नाराज हैं। येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करने वाले सोमन्ना के बेटे का ऑडियो भी वायरल हुआ है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक सीटी रवि ने भी येदियुरप्पा की इस घोषणा पर आपत्ति जताई थी कि उनके बेटे विजयेंद्र शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
कर्नाटक भाजपा में कलह
