[gtranslate]

इसी साल होने वाले हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर एक बार फिर कलह शुरू हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने अपमान की बात कह हिमाचल प्रदेश में अहम पद से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि उनका इस्तीफा देना विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। चर्चा इस बात की भी हो रही है कि पार्टी भीतर कलह के चलते आने वाले दिनों में कई नेता बागी हो सकते हैं। जिससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ेंगी। खास बात यह है कि भाजपा शासित राज्यों में कांग्रेस ऐसे समय पर दोबारा तैयार होने की कोशिश कर रही है, जहां आम आदमी पार्टी भी अपनी सक्रियता बढ़ा रही है। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस की कमान प्रतिभा चौहान को दी थी। अब खबर है कि पार्टी को उम्मीद थी कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके पति की विरासत पार्टी को जोड़कर रखेगी, लेकिन कहा जा रहा है कि पार्टी में अभी भी आंतरिक कलह जारी है। शर्मा ने भी अपने पत्र में कई समितियां होने की परेशानियां गिनाई हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर हिमाचल कांग्रेस और वरिष्ठ नेताओं की बैठक दिल्ली और शिमला दोनों जगह हुईं, लेकिन उन्हें इसके बारे में नहीं बताया गया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD