मध्य प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में काबिज जरूर है लेकिन संगठन और सरकार के मध्य तेजी से गहराते असंतोष की खबरें अब आम हो चली हैं। बीते कुछ समय से भाजपा विधायकों के बगावती तेवर बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की समस्याएं आने वाले समय में बढ़नी तय हैं। हालात इतने विकट हैं कि मछूगंज के विधायक प्रदीप पटेल ने अपना दर्द बयां करने के लिए सार्वजनिक तौर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दंडवत प्रणाम कर डाला तो देवरी के विधायक वृद्ध बिहारी परेकिया ने इस्तीफा देने का ऐलान कर अपना दर्द बयां कर दिया। विधायकों का आरोप है कि नौकरशाही उनको तवज्जो नहीं दे रही है। गत् दिनों नाराज विधायकों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुलाकात कर उनकी नाराजगी को थामने का प्रयास किया जरूर लेकिन सत्ता गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि असंतुष्ट विधायक केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि मुख्यमंत्री की कार्यशैली बाबत आलाकमान तक उनका संदेश पहुंच सके।