[gtranslate]

हाल ही में बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए गए दानिश अली एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का ऐलान कर कहा कि ‘ये फैसला मेरे लिए एक बहुत ही अहम है। इसे मैंने बहुत सोच समझ कर लिया है। कांग्रेस की यात्रा में इसलिए शामिल हो रहा हूं, क्योंकि यह अन्याय के खिलाफ आंदोलन है। न्याय के लिए लड़ना गलत बात नहीं है।’ दानिश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि जिस समय देश की सत्ताधारी दल के नेता ने उन पर संसद में टिप्पणी की थी उस समय मुझे और मेरे परिवार को हौसला देने वाले राहुल गांधी ही देश के पहले नेता थे। उनके इस पोस्ट के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। हालांकि कांग्रेस में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि मैं बसपा का सिपाही हूं, लेकिन अन्याय के खिलाफ कांग्रेस की इस यात्रा से जुड़ रहा हूं। अमरोहा से सांसद दानिश अली अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। कभी भाजपाइयों से नोक-झोंक का मामला हो या फिर संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा की टिप्पणी का मामला। पिछले दिनों बसपा ने दाशिन अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लगातार राहुल गांधी से भी उनकी मुलाकात इस बात की ओर इशारा कर रही थी। अब दानिश अली कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के ऐलान के बाद एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD