विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे से लेकर दूसरे मुद्दों पर सहमति अब तक नहीं बन सकी है लेकिन दरार की खबरें पहले आने लगी हैं। इंडिया गठबंधन की तीन बैठकों के बाद भोपाल में संयुक्त रैली का आयोजन तय था लेकिन अचानक ही रैली रद्द हो गई है। कहा जा रहा है कि इसकी सूचना भी सहयोगी दलों को नहीं दी गई और मीडिया में रैली रद्द होने का ऐलान कर दिया गया। इसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या विपक्षी एकता की बातें सिर्फ दावे भर हैं और हकीकत में गठबंधन में दरार आ चुकी है। रैली रद्द होने के पीछे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चुनावी प्रदेश में विपक्षी गठबंधन की पहली रैली कराने से सभी पार्टियां हिचक रही थी। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने रैली रद्द होने की पुष्टि जरूर की लेकिन बताया जा रहा है कि इस साल मध्य प्रदेश समेत जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां अब तक सीट शेयरिंग और दूसरे मुद्दों पर आम सहमति नहीं बन सकी है। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस फिलहाल पूरा ध्यान विधानसभा चुनाव पर ही लगाना चाहती है। भोपाल में इंडिया गठबंधन की रैली रद्द होने को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों के बीच तालमेल का अभाव साफ नजर आ रहा है। हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि भोपाल में पहली रैली की तारीख का ऐलान किया जाएगा। कुछ ही घंटों के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने कहा कि भोपाल में होने वाली रैली रद्द हो गई है।