[gtranslate]

हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपनी पुरानी पार्टी टीआरएस का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के रूप में नई पार्टी लॉन्च कर दी है। राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की लॉन्चिंग तो हो गई लेकिन कुछ नेताओं के मतभेद भी खुलकर सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस भव्य कार्यक्रम में उनकी बेटी कविता अनुपस्थित रहीं जिससे सियासी अटकलें तेज हो गईं हैं। कहा जा रहा है कि कविता न केवल इस हाई-प्रोफाइल इवेंट से गायब थीं, बल्कि उनका नाम आगामी मुनुगोड़े उपचुनाव के लिए टीआरएस के प्रभारी की सूची से गायब होने के चलते भी कयास लगाए जा रहे हैं कि केसीआर के घर में ही सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां तक कहा जाने लगा है कि जल्द ही पार्टी के दो फाड़ हो सकते हैं। गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने टीआरएस का नाम बदलकर बीआरएस कर दिया है जो लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक राष्ट्रीय पार्टी बनने की दिशा में पहला कदम है। दरअसल इस साल जून में केसीआर ने टीआरएस नेताओं के साथ एक राष्ट्रीय पार्टी बनाने के विचार पर चर्चा की थी। तब नई पार्टी के विचार पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD