कोरोना काल में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे कारगर माध्यम सोशल मीडिया बन चुका है। आम आदी पार्टी और भाजपा सोशल मीडिया में अन्य राजनीतिक दलों के मुकाबले पहले से इस माध्यम में खासा आगे हैं। अब कांग्रेस आलाकमान ने भी अपने आईटी सेल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पार्टी की बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया में सुपर एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं। पार्टी महासचिव के .सी . वेणुगोपाल ने सभी मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्षों, महासचिवों, सांसदों और राज्यों में नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिए पार्टी के विचार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए।
खबर यह भी है कि कांग्रेस आईटी सेल के प्रमुख रोहन गुप्ता को कहा गया है कि वे ऐसे सभी नेताओं के सोशल मीडिया एकाउंट्स का आडिट करें ताकि पता लग सके कि पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पालन कितना किया जा रहा है।