[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

कांग्रेसी दिग्गजों से नाराज सोनिया

अस्त-व्यस्त और त्रस्त कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने कुछ बड़े नेताओं से खासी नाराज चल रही हैं। सूत्रों की माने तो सोनिया गांधी कुछ समय बाद अध्यक्ष पद छोड़ देंगी। कारण है कांग्रेस के बड़े नेताओं का षड्यंत्र जिसके चलते राहुल गांधी को बतौर पार्टी अध्यक्ष नाना प्रकार की अड़चनों का सामना करना पड़ा। दरअसल राहुल पार्टी में युवाओं को आगे बढ़ाने के हिमायती हैं। पार्टी अध्यक्ष बनने के साथ ही राहुल ने सोनिया के करीबी रहे कई दिग्गजों को किनारे लगाना शुरू कर दिया था। ऐसे सभी ने आपसी बैर को किनारे कर राहुल के खिलाफ एक तरह की मोर्चाबंदी करनी शुरू कर डाली। नतीजा न तो उपाध्यक्ष, न ही अध्यक्ष रहते राहुल इन दिग्गजों से पिंड छुड़ा पाये। जानकारों की मानें तो सोनिया गांधी अपने करीबियों के आचरण से बेहद आहत हैं। बहुत रहा तो तीन राज्यों में चुनाव बाद वे पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD