लोकसभा चुनाव में अब मात्र दो माह से कुछ ज्यादा समय ही रह गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि फरवरी अंत तक देशभर में चुनावी आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। इस बीच चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को स्पष्ट निर्देश दे डाले हैं कि सभी स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर हर हालात में बीस फरवरी तक कर पच्चीस फरवरी तक आयोग को सूचित कर दिया जाए। इससे पहले आयोग ने 28 फरवरी तक ट्रांसफर के सभी कार्य निपटा लेने और पांच मार्च तक आयोग को सूचित करने के निर्देश राज्य सरकारों को दिए थे। आयोग के ताजा निर्देशों के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च प्रथम सप्ताह में आयोग आम चुनाव की घोषणा कर सकता है। खबर यह भी है कि आयोग के ताजा निर्देशों के बाद राज्य सरकारों ने थोक के भाव अफसरों और कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट फाइनल कर डाली है।