[gtranslate]

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में आयोजित हो रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के राजस्थान में प्रवेश से पहले पार्टी में भारी भगदड़ मचने वाली है। यह दावा हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री और कांग्रेस की सर्वोच्च कमेटी सीडब्ल्यूसी के सदस्य रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने किया है। करीब पांच दशक तक बांसवाड़ा जिले में कांग्रेस पार्टी की धुरी कहे जाने वाले मालवीय ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में अगले कुछ दिनों के भीतर बांसवाड़ा जिले में सरपंच से लेकर जिला प्रमुख तक भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। जिसमें प्रमुख रूप से जिला प्रमुख रेशम मालवीय, उप प्रधान प्रेम प्रताप सिंह मालवीय सहित अन्य पदाधिकारी भाजपा में शामिल होंगे। दूसरी तरफ बांसवाड़ा जिले में राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ों न्याय यात्रा प्रवेश करेगी, जिसके लिए पार्टी तैयारी में जुटी जरूर है लेकिन पार्टी में असमंजस की स्थिति होने से उत्साह नजर नहीं आ रहा है। जहां डूंगरपुर जिले में न्याय यात्रा को लेकर जनजागरण रैलियां निकाली जा रही हैं वहीं बांसवाड़ा में अभी कोई गतिविधि होती नजर नहीं आ रही है। हालांकि कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या इससे इत्तेफाक नहीं रखते और पार्टी में किसी तरह की उहापोह की स्थिति से भी इनकार कर रहे हैं लेकिन यह भी कह रहे हैं कि कौन नेता पाला बदल रहा है उनको इसकी जानकारी नहीं है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिन कांग्रेस की राजनीति में काफी उठापटक वाले साबित हो सकते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD