आम आदमी पार्टी के हाथों मिली करारी हार के बाद अब पंजाब प्रदेश में कांग्रेस संगठन भारी टूट की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। चर्चा जोरों पर है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ के पुत्र सुनील जाखड़ को प्रदेश की राजनीति में कैप्टन अमरिंदर सिंह खेमे का माना जाता है। कैप्टन को पंजाब के सीमए पद से हटाए जाने के बाद से ही जाखड़ कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं। उन्हें सबसे ज्यादा मलाल इस बात का है कि हिंदू होने के कारण उन्हें कैप्टन के स्थान पर सीएम नहीं बनाया गया और एक जूनियर नेता चरणजीत सिंह चन्नी की ताजपोशी कर दी गई। पार्टी की राज्य विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद जाखड़ ने खुली बगावत का ऐलान कर दिया। हालांकि उनके बगावती तेवरों बाद भी कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के बजाय केवल सभी पदों से हटाने का निर्णय लिया लेकिन आलाकमान की नरमी को नजरंदाज कर अब जाखड़ हिंदू कार्ड खेलकर भाजपा में जाने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। जानकारों की मानें तो कैप्टन अमेरिंदर सिंह से किनारा कर चुकी भाजपा जाखड़ को इन्ट्री दे सकती है जिससे की पंजाब का हिंदू वोट बैंक उसकी तरफ आकर्षित हो।
पंजाब कांग्रेस में बड़ी टूट के आसार
