मिशन 2024 की रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दल 23 जून को पटना में एकजुट हो रहे हैं। लेकिन उनके सामने कई चुनौतियां कायम हैं, जिनका समाधान तलाश करने के लिए उन्हें लंबी कवायद करनी पड़ सकती है। खास बात यह है कि विपक्षी खेमे के तीन प्रमुख मुद्दे हैं जिनका समाधान जल्दी निकाल पाना मुश्किल है। सबसे पहला, एक सीट पर विपक्ष के एक उम्मीदवार उतारने पर दलों के बीच कई राज्यों में सहमति बनना मुश्किल माना जा रहा है क्योंकि जो दल लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ एक साथ आने को तैयार हैं वे विधानसभा चुनावों में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं। विपक्ष शासित राज्यों पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना आदि में यह समस्या ज्यादा गंभीर नजर आ रही है। दूसरी चुनौती ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को जोड़ने की है। कुल 16 दलों ने अब तक बैठक में शामिल होने की सहमति दी है जबकि संभावित दलों की संख्या 21 आंकी गई है। अभी भी कई दल हैं जो भाजपा के साथ नहीं हैं लेकिन वह इस बैठक में आने को तैयार नहीं हैं। इनमें बीजद, वाईएसआर कांग्रेस और बीआरएस प्रमुख रूप से शामिल हैं। हालांकि बीआरएस को लेकर उम्मीद है कि वह देर-सवेर विपक्षी एकता के साथ खड़ी होगी। इसके लिए प्रयास भी चल रहे हैं। लेकिन बीजद, वाईएसआर कांग्रेस आगे भी विपक्षी गठजोड़ से दूरी बनाए रख सकते हैं। यह उम्मीद है कि दोनों दल चुनाव के बाद हालात अनुकूल होने पर अन्य रूप में समर्थन दे सकते हैं। वहीं एआईएमआईएम जैसे कुछ छोटे दल भी हैं जो विपक्ष के साथ खड़े नहीं होंगे। इसके अलावा विपक्षी दल लगातार इस बात पर ध्यान केंद्रीत कर रहे हैं कि वे किसी को भी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं करेंगे। क्योंकि ऐसा करने से एकजुटता में अड़चन पैदा हो सकती है। जद(यू) की तरफ से भी लगातार यह कहा जा रहा है कि नीतीश पीएम के दावेदार नहीं हैं। शरद पवार ने भी बिना चेहरे के मैदान में उतरने की पैरवी की है। लेकिन कुछ जानकार बिना चेहरे के पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष की इस रणनीति को कमजोर मान रहे हैं। इस पर विपक्ष के बीच सहमति बनना आसान नहीं दिख रहा है। सूत्रों की मानें तो 23 जून की बैठक में उपरोक्त विषयों पर तो चर्चा होगी ही, साथ में इसमें युवा वर्ग तक सोशल मीडिया के जरिए पहुंच बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा, अल्पसंख्यकों खासकर मुस्लिम मतदाताओं को साधने की योजना पर भी चर्चा होगी कि कैसे राष्ट्रीय दल ही भाजपा से मुकाबला करने में समक्ष हैं।