[gtranslate]

कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय 24, अकबर रोड में इन दिनों खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है। पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इसका श्रेय जाता है। खड़गे ने दरअसल निर्णय लिया है कि वे पार्टी कार्यालय में नियमित बैठक करेंगे। अध्यक्ष पद संभालने के साथ ही खड़गे ने 24, अकबर रोड की कायाकल्प करनी शुरू कर दी है। शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यालय से की गई है जो पिछले तीन बरसों से बंद पड़ा था। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से ही बंद पड़े इस कार्यालय को जब खड़गे की ताजपोशी के उपरांत खोला गया तो वहां मकड़ी के जालों ने नए अध्यक्ष का स्वागत किया। कमरे में मौजूद फर्नीचर भी बदहाल अवस्था में था। तुरंत ही सारी चीजों को दुरुस्त करने की कवायद शुरू की गई। चूंकि खड़गे नियमित इस कार्यालय में बैठ रहे हैं, इसके चलते पार्टी के महासचिवों और अन्य पदाधिकारियों की आवाजाही भी नियमित हो चली है। नए पार्टी अध्यक्ष ने हालांकि अपनी टीम का अभी गठन नहीं किया है लेकिन कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य नासीर हुसैन का जलवा अभी से नजर आने लगा है। जानकारों की मानें तो जिस प्रकार इंदिरा गांधी के समय आरके धवन, सोनिया गांधी के अध्यक्ष रहते अहमद पटेल और टीम राहुल में केसी वेणुगोपाल की भूमिका हुआ करती थी, वर्तमान समय में ठीक इसी प्रकार नासीर हुसैन को स्वयं खड़गे प्रमोट करते नजर आ रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD