उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की आहट से राज्य की नौकरशाही में भारी खलबली मच चुकी है। लखनऊ के सत्ता गलियारों से लेकर प्रदेश के सभी जनपदों तक चौतरफा चर्चा का विषय योगी सरकार की संभावित विदाई और अखिलेश यादव की आमद को लेकर बन चुका है। खबर जोरों पर है कि योगी सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे अफसरों की कार्यशैली से नाराज अखिलेश यदि सत्ता में आए तो इन अफसरों पर तत्काल गाज गिरेगी। जानकारों का कहना है कि सपा सरकार यदि बनी तो लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश समेत ऐसे सभी जिलाधिकारियों को अखिलेश महत्वहीन पदों में भेज देंगे जिनकी भूमिका सीएए आंदोलन के दौरान दमनकारी रही। उल्लेखनीय है कि लखनऊ के डीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग नजदीकी के चलते उत्तर प्रदेश के विपक्षी दलों की निगाह में खासे खटकते आए हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात वरिष्ठ आईएएस एसपी गोयल, प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी, वरिष्ठ आईएएस नवनीत सहगल, संजय प्रसाद इत्यादि को भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाना तय माना जा रहा है। प्रदेश के बदलते राजनीतिक हालातों को भांपते हुए योगीराज में साइड लाइन किए गए अफसरों ने अभी से अखिलेश यादव के करीबियों संग मेलजोल बढ़ा डाला है। बताया यह भी जा रहा है कि वर्तमान सरकार के निकट समझे जाने वाले नौकरशाह भी सपा के संभावित राज में अपनी गोटी फिट करने के लिए जुट गए हैं।
अखिलेश से सहमी नौकरशाही
