[gtranslate]

बिहार में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच भाजपा ने नीतीश की नींद उड़ाने की तैयारी कर ली है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार को घेरने के लिए बीजेपी नेता 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन राज्य भर में 15 मिनट का मौन धरना देंगे। दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पटना स्थित बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेर कहा कि बिहार में महागठबंधन की नई सरकार आने के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसके खिलाफ 2 अक्टूबर को बीजेपी नेता राज्य भर में 15 मिनट का मौन धरना देंगे। साथ ही 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े में बीजेपी के कई कार्यक्रम होंगे। राज्य की राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 में राज्य विधानसभा चुनावों को लेकर गंभीर है। इसके लिए वह अभी से नीतीश की नींद उड़ाने में जुट गई है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर डीजीपी के साथ हाईलेवल मीटिंग बुलाई। साथ ही पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया समेत 11 जिलों में एसपी ग्रामीण के पद भी सृजित किए गए हैं। गौरतलब है कि सत्ता से बाहर होने के बाद बीजेपी लगातार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD