लगातार अपने बयानों से भाजपा नेतृत्व को घेरने वाले पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अब सीधे प्रधानमंत्री को अपने निशाने पर लेकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा डाली हैं। 7 मई को किए कए ट्विट में स्वामी ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर गंभीर आरोप लगा डाला। उन्होंने दावा किया कि पीएमओ का आईटी सेल लगातार उन पर फर्जी ट्विटर एकाउंट्स के जरिए हमले करवा रहा है। स्वामी का दावा है कि पीएम आॅफिस के इशारे पर ऐसा किया जा रहा है। इससे पहले स्वामी प्रधानमंत्री को कोरोना कुप्रबंधन का जिम्मेदार बता चुके हैं। बकौल स्वामी पीएम मोदी के सलाहकार सनकी और गैरजिम्मेदार हैं जिसके चलते देश में कोरोना बेकाबू हो चला है। खबर गर्म है कि जल्द ही भाजपा आलाकमान स्वामी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोपी मान बाहर का रास्ता दिखाने जा रहा है।
बेकाबू स्वामी से त्रस्त भाजपा
