श्यामाप्रसाद मुखर्जी भाजपा के आदर्श पुरुष हैं। भारतीय जनसंघ के संस्थापक मुखर्जी के योगदान को कांग्रेस द्वारा नकारने का आरोप भाजपा दशकां से लगाती रही है। ऐसे में जब लोकसभा में पार्टी का भारी बहुमत और केंद्र में दोबारा सरकार है, मुखर्जी की जन्मशती के कार्यक्रम में भाजपा नेताओं की अनुपस्थिति पार्टी की प्रतिबद्धता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाती है। लोकसभा में मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में सबसे पहले स्पीकर ओम बिड़ला संसद पहुंचे। क्योंकि उन्हें सुबह की फ्लाइट पकड़ कोटा जाना था इसलिए वे 6 ़30 बजे ही माल्यार्पण कर निकल गए। मुख्य कार्यक्रम 10 ़30 बजे था जिसमें भाजपा सांसदों और नेताओं की भारी अनुपस्थिति रही। बड़े नामों में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ओर सांसद सुब्रह्ममण्यम स्वामी ही वहां दिखे।
मुखर्जी को भूले भाजपा सांसद
