[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

शिवसेना के तेवरों से बौखलाई भाजपा

महाराष्ट्र में यूं तो शिवसेना और भाजपा अगला विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन शिवसेना है कि अपनी ही सहयोगी पार्टी को हरेक मुद्दे पर घेरने में लगातार जुटी रहती है। ताजा प्रकरण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ा है राज ठाकरे ने इस बीमे की रकम को नाकाफी तो बताया ही साथ ही बीमा कंपनियों को चेतावनी दे डाली है कि यदि शीघ्र ही बीमा रकम का भुगतान न शुरू हुआ तो वे ‘डायरेक्ट एक्शन’ शुरू कर देंगे। जानकारों का मानना है कि शिवसेना आशंकित है कि जम्मू-कश्मीर में बड़े फैसले के बाद अब भाजपा अपना रंग बदल सकती है। राज्य विधानसभा के लिए दोनों दलों में समझौता बराबर सीटों पर लड़ने का है। अब लेकिन राज्य भाजपा के नेता अधिक सीटों की मांग उठाने लगे हैं। इन नेताओं का मानना है कि बदले हालातों में भाजपा अपने दम पर ही सरकार बना सकती है। भाजपा नेताओं के इस सुर से शिवसेना के ताल नहीं मिल रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD