[gtranslate]

विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में भी सियासी सरगर्मी के साथ ही दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की बैठक हुई। जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। वहीं, गहलोत को पैर में लगी चोट के कारण वह वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल हुए। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे को गहलोत पर टिप्पणियां करते हुए देखा गया। पायलट की सभी मांगें भी मान ली गई हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस बैठक के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने गहलोत पर टिप्पणी करते हुए कबीर का दोहा सुनाया। उन्होंने कहा- ‘काल करे सो आज कर, आज करे सो अब। पल में प्रलय होगी, बहुरि करेगा कब..।’ इसके अलावा उन्होंने गहलोत के पैर में लगी चोट को लेकर भी उन्हें टोक कहा कि आप अपने पैर में बंधा बैंडेज उतारकर फेंक दें और अब चुनावी मैदान में उतर जाएं। खड़गे की इन टिप्पणियों से कई अनुमान लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान गहलोत से खुश नहीं है और इसलिए ये टिप्पणियां की जा रही हैं। दरअसल दिल्ली की बैठक में पायलट की तीनों मांगें स्वीकार कर ली गई। सचिन पायलट ने कहा कि दो दशक से ज्यादा पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे अच्छे से निभाया है और जो भी रोल मुझे मिलेगा, मैं निभाऊंगा। मुझे खुशी है कि सभी मुद्दों का संज्ञान एआईसीसी ने लिया है और सभी का समाधान होगा। इस बैठक के बाद राजस्थान की राजनीति में एक बड़े भूचाल का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में अशोक गहलोत को लेकर कांग्रेस क्या फैसला लेती है, यह देखना दिलचस्प होगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD