[gtranslate]

राजस्थान में लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर बीजेपी सदमे में है। दो बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर चुकी बीजेपी को इस बार 25 में केवल 14 सीटों से संतोष करना पड़ा, वहीं कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे वाले बयान को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस किरोड़ी को लगातार इस्तीफा देने के लिए उकसा रही है। इस बीच चर्चा शुरू हो गई है कि अगर किरोड़ी लाल मीणा कैबिनेट मंत्री के पद को त्याग देते हैं तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री पर भी राजस्थान की 11 सीटों पर मिली हार के कारण किरोड़ी के इस्तीफे से दबाव बढ़ सकता है। असल में मीणा ने अपने बयान से सियासत में हलचल मचा रखी है। उन्होंने गत दिनों कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें 11 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी थी। इनमें सात लोकसभा सीटों को लेकर उन्होंने कहा कि यदि इनमें से एक भी लोकसभा सीट हारे तो वह अपना इस्तीफा देंगे। इस दौरान चुनाव परिणाम में मीणा की ओर से बताई गई 7 सीटों में से लगभग सभी सीटों पर बीजेपी की हार हुई है। ऐसे में अब सियासत में इस बात की चर्चा है कि क्या किरोड़ी लाल मीणा अपना इस्तीफा देंगे या नहीं? यदि किरोड़ी लाल ने अपना इस्तीफा दिया, तो क्या नैतिकता के नाते मुख्यमंत्री भजनलाल पर भी दबाव बढ़ेगा? क्या मुख्यमंत्री भजनलाल भी अपने इस्तीफे की पेशकश करेंगे? गौरतलब है कि
राजस्थान में पीएम मोदी ने मिशन 25 टारगेट दिया था, लेकिन बीजेपी 14 सीटों पर ही सिमट कर रह गई।

You may also like

MERA DDDD DDD DD