[gtranslate]

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा। इसके बाद टिकट का बंटवारा होगा। 2014 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सुनील बंसल की भूमिका से बीजेपी 73 सीटों तक पहुंची थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी में भाजपा एक बार फिर राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दे सकती है। दरअसल 30 मई से जनसंपर्क अभियान शुरू होगा। रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी यूपी में सुनील बंसल को दी गई है। इस जिम्मेदारी को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा का जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलेगा। पिछले दिनों सुनील बंसल बरेली गए थे। उन्होंने प्रदेश की टीम से रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। हर लोकसभा क्षेत्र में इसकी जिम्मेदारी सांसदों को दी गई है, जहां भाजपा के सांसद नहीं हैं, वहां का जिम्मा पहले बनाए जा चुके लोकसभा संयोजकों और प्रभारियों को दी गई है। इसको देख-रेख प्रदेश महामंत्री संजय राय और गोविंद नारायण शुक्ला करेंगे। भाजपा के 6 क्षेत्रों में अलग-अलग पदाधिकारी लगाए गए हैं। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह को पश्चिम क्षेत्र, त्रयम्बक त्रिपाठी को अवध क्षेत्र, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी को गोरखपुर क्षेत्र, शंकर लोधी को काशी क्षेत्र, पूनम बजाज को कानपुर क्षेत्र, बसंत त्यागी को ब्रज क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। यह सभी जिलों और मंडलों से नियमित रिपोर्ट लेकर प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे। प्रदेश कार्यालय से यह रिपोर्ट राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के पास भेजी जाएगी। सुनी बंसल की एंट्री 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले उस वक्त यूपी प्रभारी रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सहयोगी के तौर पर हुई थी। सहयोगी के तौर पर बंसल ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कमाल दिखाया। तब 73 सीटें जिताने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may also like

MERA DDDD DDD DD