राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा रात्रिभोज के निमंत्रण का लाजवाब जवाब दे राजनीतिक शिष्टता का पालन भी कर डाला है और इस न्यौते से बचने का रास्ता भी तलाश लिया। खबर है कि बलूनी ने प्रियंका गांधी को उन्हें सपरिवार डिनर पर बुलाने का न्यौता भेजने पर धन्यवाद देते हुए कोरोना महामारी के चलते हाल-फिलहाल इस निमंत्रण को स्वीकार न कर पाने की विवशता की बात कही है। उन्होंने पत्र में पिछले दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से खुद के ग्रसित होने का हवाला देते हुए प्रियंका को सपरिवार उत्तराखण्डी भोज पर आने का आग्रह भी किया है। बलूनी ने प्रियंका गांधी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि जब वे इस नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे तो आप और आपके परिवार को उत्तराखण्डी भोजन पर आमंत्रित करना चाहेंगे। इस बीच 35 लोधी रोड खाली करने जा रही प्रियंका ने बलूनी और उनकी पत्नी से फोन पर बात कर उनके लंबे जीवन की कामना करते हुए उन्हें नए घर की बधाई दे डाली है।
बलूनी की गुगली, प्रियंका को पहाड़ी खाने का न्यौता
