पिछले दिनों हेट स्पीच केस में 3 साल की सजा के होने के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी अलग हनक रखने वाले आजम खान के राजनीतिक करियर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनकी राजनीति पर विराम लग सकता है। लेकिन हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उनकी सामने आई तस्वीरों ने कुछ और ही कहानी गढ़ दी हैं। इस तस्वीर के सामने आने से राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि आजम का राजनीतिक करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। हालांकि इससे एक दिन पहले ही एक सपा नेता ने कहा था, ‘रामपुर में सपा तभी मजबूत होगी जब आजम से आजाद होगी।’ ऐसे में अखिलेश यादव और आजम खान की एक साथ तस्वीरें सामने आने से दोनों के बीच खटपट की अटकलों पर विराम लग गया है। साथ ही यह भी साफ हो गया कि इस मुश्किल वक्त में सपा प्रमुख का आजम को पूरा साथ है। पिछले हफ्ते अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आजम के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों को लेकर बीजेपी पर निशाना साध कहा, ‘बीजेपी जान-बूझकर सपा नेताओं को परेशान कर रही है। ये लोकतंत्र के लिए
बिल्कुल ठीक नहीं है। आजम खान पर सब झूठे मुकदमें लगे हैं। इतनी परेशानी, तकलीफ और इस तरह का अन्याय किसी भी राजनीतिक परिवार के साथ नहीं हुआ होगा, जितना इनके साथ हुआ है।’
खत्म नहीं हुआ आजम का करियर
