राजस्थान के मुख्यमंत्री इन दिनों चौतरफा दबाव में हैं। सरकार गठन के बाद से ही उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के लगातार निशाने पर रहे अशोक गहलोत से इन दिनों पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी भी नाराज बताई जा रही हैं।
कारण है राज्य के कोटा जिले में सौ से अधिक बच्चों की सरकारी अस्पताल में हुई मौतें। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी ने राजस्थान के पार्टी प्रभारी अविनाश पाण्डेय को इस बाबत तलब कर राज्य सरकार की कार्यशैली पर अपनी गहरी नाराजगी दर्ज की है।
सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के स्थान पर स्वास्थ्य विभाग सचिन पायलट को दिए जाने की संभावना पर भी अविनाश पाण्डेय से चर्चा की। चर्चा है कि सचिन पायलट खेमे के नेताओं ने इस बहाने एक बार फिर से गहलोत के स्थान पर पायलट को सीएम बनाने का मोर्चा खोल दिया है।