[gtranslate]

कुछ अर्सा पहले तक एनडीए संग नजदीकी बढ़ा रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इन दिनों भाजपा और केंद्र सरकार से खासे नाराज हो चले हैं। पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने राव सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री पर परिवारवाद को बढ़ावा देने और सरकार में भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगा डाला था। नड्डा दरअसल, तेलंगाना में 2023 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अभी से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को घेरने में जुट गए हैं। नड्डा के बयान से तिलमिलाए टीआरएस अध्यक्ष ने एक टीम गठित कर एलान कर दिया है कि उनके मंत्री पुत्र के टी रामाराव के संग मिलकर यह टीम 2014 में केंद्र में सत्तारूढ़ हुई मोदी सरकार और भाजपा शासित सभी राज्य सरकारों की योजनाओं का सच सामने लाने का काम करेगी। बकौल राव पीएम मोदी द्वारा पिछले सात सालों में जो भी वादे किए गए, जो भी घोषणाएं केंद्र सरकार ने इस दौरान की हैं, सभी की असलियत सामने लाकर वे भाजपा और केंद्र सरकार के चाल-चरित्र और चेहरे को बेनकाब कर देंगे। खबर जोरों पर है कि अभी तक औपचारिक रूप से विपक्षी गठबंधन में शामिल होने से बचते आए राव अब खुलकर इस गठबंधन में भागीदारी करने का मन बना चुके हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD