[gtranslate]

बिहार में एनडीए गठबंधन ने सरकार तो बना ली लेकिन मंत्रियों के चयन को लेकर जद(यू) और भाजपा को भारी किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है। भ्रष्टाचार को कत्तई बर्दाश्त न करने का दावा करने वाले सुशासन बाबू ने जद(यू) के कोटे से ऐसे व्यक्ति को मंत्री बना डाला जिस पर करप्शन के गंभीर आरोप हैं। इन महाशय पर आरोप लगाने वालों में सुशासन बाबू के अत्यंत करीबी समझे जाने वाले पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी अग्रणी थे। ये महाशय डाॅ ़ मेवालाल चैधरी हैं जिन्हें शिक्षा मंत्री बनने के मात्र कुछ घंटों बाद ही पद से इस्तीफा देना पड़ा है। दूसरी तरफ भाजपा कोटे से उपमुख्यमंत्री बनाए गए दो नेताओं को लेकर भी जहां एक तरफ पार्टी के भीतर से ही नाराजगी के स्वर मुखर होने लगे हैं तो दूसरी तरफ इन दोनों के असहज कर रहे हैं। एक वीडियो तीन बार के विधायक तार किशोर का है जिन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है। 12वीं पास तार किशोर इस वीडियो में राष्ट्रगान गाने का असफल प्रयास करते दिख रहे हैं। एक अन्य वीडियो में वे देश के प्रधानमंत्री का नाम पहले नीतीश कुमार, फिर सुशील मोदी लेते सुने जा रहे हैं। बाद में किसी के बताने पर वे भूल सुधार नरेंद्र मोदी का नाम लेते हैं। दूसरी डिप्टी सीएम रेणु देवी भी 12वीं पास हैं। उनका एक वीडियो खासा वाइरल हो रहा है जिसमें वे वर्ष 2020 को 20 हजार 20 कहती सुनी जा रही हैं। विपक्षी राजद ने नीतीशे सरकार को इन मुद्दों पर घेरना शुरू भी कर डाला है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD