आगामी लोकसभा चुनाव में भले ही अभी समय हो लेकिन उत्तर प्रदेश में सियासी दल इसकी तैयारी में जोर-शोर से जुट गए हैं। बीजेपी ने जहां पूर्वांचल से मिशन-2024 की शुरुआत की है तो वहीं अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी जल्द ही पूरे प्रदेश के दौरे पर निकल सकते हैं। चर्चा है कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस दौरान प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों का दौरा कर जल्द ही जेल भरो आंदोलन भी शुरू कर सकते हैं। दरअसल देश की सियासत में उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका है। दिल्ली की कुर्सी का रास्ता यूपी से ही होकर जाता है और इसलिए सियासी दल यूपी में 2024 को लेकर अपनी रणनीति अभी से बनाने में जुट गए हैं। भले ही लोकसभा चुनाव में अभी एक वर्ष से ज्यादा का समय बचा हो लेकिन यूपी में सियासी दलों की तैयारी के लिए यह समय भी कम पड़ जाता है क्योंकि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं 75 जिले हैं और महीने लगभग 14 ही बचे हैं। ऐसे में अगर किसी को सभी लोकसभा सीटों पर जाना है तो एक महीने में पांच से ज्यादा लोकसभा सीटों का दौरा करना पड़ेगा और अब अखिलेश यादव इस तैयारी में हैं कि यूपी की सभी लोकसभा सीटों का दौरा किया जाए। कयास लगाए जा रहे हैं कि बजट सत्र के बाद अखिलेश यादव यूपी का दौरा शुरू कर सकते हैं यानी वह सभी 80 लोकसभा सीटों पर जाएंगे और वहां जनसभाएं करेंगे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे पार्टी की रणनीति तैयार कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
बड़ा आंदोलन करेंगे अखिलेश!
