[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

अभिनेता से नेता बनेंगे सोनू सूद!

फिल्म अभिनेता सोनू सूद फिल्मों के अलावा अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। अगर कोई उनसे मदद मांगता है तो फिर वह उसकी मदद जरूर करते हैं। कोरोनाकाल में सोनू सूद ने सबसे ज्यादा लोगों की मदद की थी। ऐसे में अटकलें लगती रहती हैं कि सोनू सूद क्या राजनीति में भी एंट्री करेंगे, जिस पर उन्होंने इंदौर में एक बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद चर्चा जोरों पर है कि सोनू सूद अब फिल्मी दुनिया के अलावा राजनीतिक दुनिया में नजर आ सकते हैं, क्योंकि सोनू सूद ने खुद राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है। इंदौर पहुंचे सोनू ने कहा ‘राजनीति भी बहुत कमाल की दुनिया है, राजनीति में आने की इच्छा नहीं रखता लेकिन ऐसी चीजें हो जाती हैं कि शायद मुझे राजनीति में आना चाहिए।’ एक दिन के इंदौर दौरे पर पहुंचे सोनू सूद ने कहा कि ‘इस दुनिया में वैसे तो राजनीति के बिना भी अच्छे काम किए जा सकते हैं, लेकिन हालात कभी ऐसे बन जाते हैं कि आपको राजनीति में आना पड़ता है। इसलिए अगर कभी ऐसे हालात बने तो राजनीति में भी आना पड़ेगा।’ सोनू सूद के प्रशंसक लंबे अर्से से यह बात कहते आ रहे हैं कि उन सरीखे लोगों को राजनीति में आना चाहिए। सून लेकिन खुद कभी भी ऐसा कोई संकेत देने से बचते रहे हैं। हालांकि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी बहन ने चुनाव लड़ा था। जिसमें सोनू सूद ने प्रचार भी किया था। लेकिन अब उन्होंने खुद राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में सोनू सूद भी राजनीति करते हुए नजर आ सकते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD