[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

सिख समुदाय से होगा अगला उपराष्ट्रपति

देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और उपराष्ट्रपति चुनाव की भी घोषणा हो गई है। उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही इस पद के लिए एनडीए की ओर से कौन उम्मीदवार होगा इसकी चर्चा शुरू हो गई। राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है। 2014 में केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद कई चौंकाने वाले फैसले हुए हैं। चर्चा इस बात की भी शुरू है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी की ओर से ऐसा फैसला हो सकता है जो पहले उपराष्ट्रपति पद के लिए न हुआ हो। बीजेपी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं। चर्चा इस बात की भी है कि बीजेपी देश को पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के बाद किसी महिला को ही उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बना सकती है। यही नहीं महिला उपराष्ट्रपति के साथ ही देश में अब तक कोई सिख उपराष्ट्रपति भी नहीं रहा है। ऐसे में इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी किसी सिख चेहरे पर दांव लगा सकती है। यदि एनडीए की ओर से ऐसा फैसला होता है तो वैसा हो जाएगा जो पहले कभी नहीं हुआ। दरअसल, उपराष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य ही सिर्फ वोट डालते हैं, ऐसे में एनडीए की ओर से जो भी उम्मीदवार आएगा उसकी जीत लगभग तय है। गौरतलब है कि अब तक देश में कोई महिला उपराष्ट्रपति नहीं चुनी गई है। इसको लेकर भी कई नामों की चर्चा शुरू हो गई है। इस बार कुछ ऐसा होने की चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि जिस तरह राष्ट्रपति पद के लिए कई समीकरणों को ध्यान में रखकर बीजेपी की ओर से उम्मीदवार का चयन किया गया है। वहीं अब बीजेपी उपराष्ट्रपति पद को लेकर भी गंभीर है। बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह कोशिश जरूर रहेगी कि इस फैसले के जरिए एक बड़े वर्ग को संदेश दिया जाए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD