[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

सावन में होगा पायलट का अभिषेक

राजस्थान में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन के कयास लगने शुरू हो गए हैं। इस कयासबाजी को पायलट समर्थक और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद के ट्वीट से हवा मिलती दिख रही है। दरअसल, इन दिनों सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम का एक ट्वीट भी राज्य की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है। आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर लिखा- ‘विषपान करने वाले नीलकंठ का अभिषेक श्रावण मास में किया जाता है। आचार्य ने ट्वीट कर सचिन पायलट को जहर की तुलना घूंट पीने वाले नीलकंठ से ही नहीं की है बल्कि श्रावण मास में अभिषेक के तौर पर उन्होंने इशारे ही इशारे में कहा है कि अगले कुछ महीनों में राजस्थान में सत्ता की कुर्सी में बदलाव होगा। गौरतलब है कि आचार्य सयम-समय पर सचिन पायलट के पक्ष में ट्वीट कर सुर्खियों में आते रहे हैं। इससे पहले भी उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान मीडिया से बात करते हुए आचार्य प्रमोद ने सचिन पायलट को सीएम नहीं बनाने पर खुलकर नाराजगी जताई थी। हालांकि आचार्य प्रमोद कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता नहीं है। लेकिन उनके ट्वीट से प्रदेश की राजनीति में फिर से सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD